भक्तिकाल के बहुविकल्पीय प्रश्न । महत्वपूर्ण प्रश्न । mcq
भक्तिकाल के बहुविकल्पीय प्रश्न, भक्तिकाल महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी,
भक्तिकाल mcq, भक्तिकाल आनलाइन टेस्ट, भक्तिकाल mcq, bhaktikal mock test, हिन्दी साहित्य का भक्तिकाल
1. सूरदास ने अपनी रचनाओं में किस भावना का चित्रण किया है
सूरदास की रचनाओं में श्रृंगार, प्रेम और वात्सल्य तीनों भावनाओं का सम्मिश्रण मिलता है
2. प्रेम का पीर भक्ति काल के किस धारा के कवियों को कहा जाता है
प्रेम का पीर भक्ति काल के प्रेम मार्गी शाखा के कवियों को कहा जाता है
3. भक्ति शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख कहां मिलता है
भक्ति शब्द का सर्वप्रथम उल्लेख श्वेतास्वर उपनिषद में मिलता है
4. श्रद्धा और प्रेम के योग को किसने भक्ति नाम दिया
आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने श्रद्धा और प्रेम के योग को भक्ति कहा है
5." भगवान के प्रति अनन्यगामी एकांत प्रेम का नाम भक्ति है" कथन किस साहित्यकार का है
भगवान के प्रति अनन्यगामी एकांत प्रेम का नाम भक्ति है दिया गया कथन हजारी प्रसाद द्विवेदी का है
6. भगवान विष्णु को केंद्र में रखकर आराधना करने वाले साधक क्या कहलाए
भगवान विष्णु को केंद्र में रखकर साधना करने वाले साधक अलवार नाम से जाने जाते हैं
7. भगवान शिव को केंद्र में रखकर साधना करने वाले साधक किस नाम से प्रचलित हुए
भगवान शिव को केंद्र में रखकर आराधना करने वाले नयनार नाम से जाने गए
8. भक्ति को ईसाई धर्म की देन मानने वाले विद्वान कौन हैं
भक्ति को ईसाई धर्म के दिन मानने वाले विद्वान ग्रियर्सन विल्सन बेवर हैं
9." भक्ति का विकास अचानक बिजली की चमक के समान हुआ" कथन किसका है
भक्ति का विकास अचानक बिजली के समान हुआ दिया गया कथन जॉर्ज ग्रियर्सन का है
10. भक्ति काल को पराजित मनोवृत्ति का प्रतीक मानने वाले विद्वान हैं
11. भक्ति को मुस्लिम की देन मानने वाले विद्वान कौन हैं
12. तापसी शाखा के संस्थापक कौन हैं
13. सत्यनामी संप्रदाय के संस्थापक कौन हैं
सत्यनामी संप्रदाय के प्रवर्तक जगजीवनदास हैं
14. निम्नलिखित कवियों में कौन सगुण भक्ति धारा का कवि नहीं है
15. "समूचे भारतीय इतिहास में अपने ढंग का अकेला साहित्य है इसी का नाम भक्ति साहित्य है यह एक नई दुनिया है।" कथन किसका है
16. 'सन् नौ सौ सत्ताइस अहा, कथा आरम्भ बैन कवि दहा' पंक्ति किस रचना की है
17. 'मैं जोर देकर कहना चाहता हूं कि यदि इस्लाम न भी आया होता तो साहित्य का बारह आना विकास वैसा ही होता जैसा कि आज है।' पंक्ति किस रचनाकार की है
18.'जाके प्रिय न राम वैदेही' पंक्ति तुलसीदास की रचना से है
19. 'उस समय हाट-बाजार में जाना छोड़कर घर में पड़े-पड़े मृगावती और मधुमालती नाम की पोथियां पढ़ करता था' पंक्ति किस कवि की है
20. कबीरदास की भाषा थी
21. किसकी भाषा को अवधी का अरधान कहा गया है
22.स्मार्त संप्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं
स्मार्त संप्रदाय के प्रवर्तक शंकराचार्य हैं
23. सनक संप्रदाय की प्रवर्तक कौन हैं
24. "मनोवैज्ञानिक तथ्य के अनुसार हार की मनोवृत्ति में दो बातें संभव है या तो अपनी आध्यात्मिक श्रेष्ठता दिखाना या भोग विलास में पड़कर हार को भूल जाना।" पंक्ति किसकी है
25. नामदेव के गुरु का क्या नाम था
26. मराठी भाषा में अभंगों की रचना किसने की
27. मृगावती किसकी रचना है
28. किसने माना कि भक्ति शब्द की व्युत्पत्ति भज् धातु से हुई है
29. 'अवधू मन चंगा तो कठौती में गंगा' पंक्ति किस कवि की है?
30. 'मन मोर चंगा तो कठौती में गंगा' पंक्ति किसकी है
31. भक्ति काल में प्रयुक्त चुनड़ी शब्द क्या है
चुनड़ी शब्द जैन साहित्य के अंतर्गत एक मुक्तक काव्य है।
32. पंचसखा संप्रदाय कहां प्रचलित था
पंचसखा संप्रदाय उड़ीसा में प्रचलित था।
33.शास्तपूजक सम्प्रदाय कहाँ प्रचलित था?
शास्तपूजक संप्रदाय केरल में प्रचलित था।
34. झिलमिल झगरा झूलते बाकी रही न काहु। गोरख अटके कालपुर कौन कहावै साहु।। पंक्ति किसकी है
35. आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने भक्ति काल का समय क्या निर्धारित किया है
1500
36. वारकरी और महानुभाव संप्रदाय कहां प्रचलित था
37. 'दशरथयनंद राजा रामचंद्र' पंक्ति किसकी है
38. भक्ति को धर्म का रसात्मक रूप किसने कहा है
39. सत्यवीर संप्रदाय के प्रवर्तक कौन हैं
40. महाराष्ट्रीय संत नामदेव की जाति क्या थी
41. भक्ति आंदोलन को भारतीय चिंताधारा का स्वाभाविक विकास किसने माना है
42. भक्ति आंदोलन को दक्षिण से आया हुआ किसने माना है
43. सूफी संतों में एकमात्र महिला साधिका का क्या नाम है
44. 'माधो मैं ऐसा अपराधी तेरी भगति होत न साधी'पंक्ति किसकी है
45. 'जैमिनी पुराण' किसकी रचना है
46.सूफी साधना के अनुसार मनुष्य के कितने विभाग है
सूफ़ी साधना के अनुसार मनुष्य के चार विभाग हैं 1- नफस (इंद्रिय) 2- अक्ल (बुद्धि या माया) 3- कलब (उदय) 4- रूह (आत्मा)
47.हिन्दी में गेय पदों की परंपरा किससे प्रारम्भ होती है
48. रामानंद के शिष्य नहीं हैं
49. भक्तमाल किसकी रचना है
भक्तमाल नाभादास की रचना है । भक्तमाल का रचनाकाल (1585) है।
50.कबीर-परचई किसकी रचना है
51.कबीर को वाणी का डिक्टेटर किसने कहा है
52. सिद्धांतपंचमात्रा किसकी रचना है
53. श्री सम्प्रदाय के आराध्य कौन हैं
54. रामावत सम्प्रदाय के आराध्य कौन हैं
55. कबीर का जन्म कहाँ हुआ था
कबीर का जन्म काशी के लहरतारा में हुआ था
56. कबीर की वाणी का संग्रह किस नाम से है
कबीर की वाणी का संग्रह बीजक नाम से प्रचलित है
1. बीजक में कितनी रचनाएं संकलित है
कबीर दास की रचना बीजक में तीन रचनाएं हैं। साखी, सबद, रमैनी
58.दशरथ सुत तिहुं लोक बखाना, राम-नाम का मरम है आना। पंक्ति किसकी है
59. रामानंद का जन्म कहां हुआ था
60.'हरि जननी मैं बालक तोरा' किसकी पंक्ति है
Nice notes
जवाब देंहटाएंNice
हटाएंBETTER QUESTION IN BHAKTIKAL NOTES
जवाब देंहटाएं