नेताजी का चश्मा का क्विज, एम सी क्यू, बहुविकल्पीय प्रश्न

नेताजी का चश्मा बहुविकल्पीय प्रश्न क्लास 10 

नेताजी का चश्मा पाठ का क्विज या बहुविकल्पीय प्रश्न को करने के बाद पाठ संबंधी बनने वाले प्रश्नों के उत्तर आसानी से दे सकते हो| इस क्विज को हल करने के बाद view score पर क्लिक करके अपना मार्क और प्रश्नों के सही उत्तर को देख सकते हो |उम्मीद करता हूँ कि यह क्विज आपके लिए बहुत हि उपयोगी शिद्ध होगा|

1- नेताजी का चश्मा पाठ के लेखक कौन हैं ?
A- रामबृक्ष बेनीपुरी
B- स्वयं प्रकाश
C- यशपाल
D- सक्सेना
view answer

Answer is )B

2- नेताजी का चश्मा पाठ की साहित्यिक विधा क्या है?
A- कहानी
B- नाटक
C- संस्मरण
D- रेखाचित्र
view answer

Answer is )A

3- ‘नेताजी का चश्मा’ पाठ किसके व्यक्तित्व पर आधारित है?
A- गांधी जी
B- नेहरू
C- सुभाष चन्द्र बोस
D- भगत सिंह
view answer

Answer is )C

4- हालदार शाहब को कितने दिन के अन्तराल पर उस कस्बे से गुजरते थे?
A- 13 दिन
B- 14 दिन
C- 16 दिन
D- 15 दिन
view answer

Answer is )D

5- हालदार शाहब जिस कस्बे से गुजरते थे उसमें क्या था?
A- सीमेंट का कारखाना
B- नगरपालिका
C- ओपन एयर सिनेमाघर
D- उपर्युक्त सभी
view answer

Answer is )D

6- सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा किस पदार्थ की बनाई गई थी?
A- संगमरमर
B- लोहा
C- एलुमिनियम
D- तांबा
view answer

Answer is )A

7- नेताजी की मूर्ति कहाँ लगाई गई थी?
A- मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे के दायें
B- मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे के बाएं
C- मुख्य बाज़ार के मुख्य चौराहे पर
D- बाज़ार के बाहर
view answer

Answer is )C

8- नेताजी की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार का क्या नाम था?
A- हीरालाल
B- मोतीलाल
C- मोतिलाल
D- श्यामलाल
view answer

Answer is )B

9- मूर्तिकार मूर्ति को कितने महीनें में बना देने का विश्वास दिला रहा था?
A- एक महीने
B- दो महीने
C- तीन महीने
D- आधा महीने
view answer

Answer is )A

10- नेताजी की टोपी की नोक से कोट की दूसरी बटन के बीच कितने फुट की दुरी थी?
A- चार फुट
B- तीन फुट
C- दो फुट
D- एक फुट
view answer

Answer is )C

11- नेताजी मूर्ति में कैसे लग रहे थे?
A- क्रोधी और उग्र
B- शांत और क्रोधी
C- संघर्षशील और क्रांतिकारी
D- मासूम और कमसिन
view answer

Answer is )D

12- इस पाठ में स्वतंत्रता संबंधी किन नारों का जिक्र किया गया है?
A- दिल्ली चलो
B- तुम मुझे खून दो
C- उपर्युक्त दोनों
D-कोई नही
view answer

Answer is )C

13- नेताजी की मूर्ति में लेखक को कौन सी बात खटकती थी?
A- चश्मे का न होना
B- चश्मे का होना
C- टोपी का होना
D- टोपी का न होना
view answer

Answer is )A

14-  हालदार शाहब नेताजी की मूर्ति पर रियल चश्मा देखकर सर्वप्रथम क्या सोचते हैं?
A- सोचते हैं की प्रशासनिक अधिकारी का कार्य सराहनीय है
B- सोचते हैं की नागरिकों का यह प्रयास सराहनीय है
C- सोचते है की कैप्टन का कार्य सराहनीय है
D- सोचते हैं की पानवाले का कार्य सराहनीय है
view answer

Answer is )B

15- ‘मूर्ति चश्मे तो नहीं लेकिन कपडे तो बादल सकती है’ यह बात किसने सोचा?
A- कैप्टन
B- पानवाला
C- मोतीलाल
D- हालदार शाहब
view answer

Answer is )D

16- हालदार शाहब मूर्ति से चश्में बदले जाने की बात किससे पूछते हैं?
A- पानवाले से
B- कैप्टन से
C- मोतीलाल से
D- प्रशासनिक अधिकारी से
view answer

Answer is )A

17- पानवाला कैसा आदमी था ?
A- गोरा, मोटा और खिशमिजाज
B- गोरा, पतला और खुशमिजाज
C- काला मोटा खुशमिजाज
D- काला,पतला खुशमिजाज
view answer

Answer is )C

18- नेताजी के चश्मे को कौन बादल दिया करता था?
A- कैप्टन चश्मेवाला
B- कैप्टन फौजवाला
C- कैप्टन पानवाला
D- कैप्टन बस वाला
view answer

Answer is )A

19- जब हालदार शाहब पानवाले से पूछते हैं की नेताजी का ओरिजिनल चश्मा कहाँ गया तब पानवाला क्या जवाब देता है?
A- पैसे कम पड़ गए
B- अधिकारी ने चश्मा लगाने से मना कर दिया
C- मास्टर बनाना भूल गया
D- उपर्युक्त सभी
view answer

Answer is )C

20- कैप्टन कैसा था?
A- लंगडा
B- अंधा
C- काना
D- लूला
view answer

Answer is )A

21- हालदार शाहब  मूर्ति से चश्मे बदलने की क्रिया को कितने साल तक देखते रहे?
A- तीन साल
B- डेढ़ साल
C-एक साल
D- दो साल
view answer

Answer is )D

२२- मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा कौन लगा देता था?
A- पानवाला
B- बच्चे
C- कैप्टन
D- मोतीलाल

view answer

Answer is )B

बोर्ड परीक्षा की दृष्टी से ऑनलाइन टेस्ट  

Related Posts

error: Content is protected !!